मुशर्रफ के मामले की सुनवाई 20 अगस्त तक स्थगित
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आज ‘सुरक्षा कारणों’ से आतंकवाद विरोधी अदालत के समक्ष पेश नहीं हो सके जिससे सुनवाई को 20 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया.मुशर्रफ को बेनजीर की हत्या और आपराधिक साजिश के आरोपों का सामना करने […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आज ‘सुरक्षा कारणों’ से आतंकवाद विरोधी अदालत के समक्ष पेश नहीं हो सके जिससे सुनवाई को 20 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया.मुशर्रफ को बेनजीर की हत्या और आपराधिक साजिश के आरोपों का सामना करने के लिए सम्मन किया गया था, लेकिन उनके जीवन को खतरे हवाला देते हुए उन्हें रावलपिंडी की अदालत में नहीं ले जाया गया.
इस मामले में दोषी करार दिए जाने की स्थिति में 69 साल के मुशर्रफ को मौत अथवा उम्रकैद की सजा हो सकती हैं.पुलिस ने न्यायाधीश चौधरी हबीबुर रहमान को बताया कि मुशर्रफ को अदालत में लाना सुरक्षित नहीं था क्योंकि उनके जीवन को खतरा है.न्यायाधीश रहमान ने मामले की सुनवाई 20 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी और मुशर्रफ को हाजिर होने का आदेश दिया.पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर की दिसंबर, 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी.