सुषमा ओमान के साथ उठाएंगी 11 भारतीय कैदियों का मुद्दा
मस्कट: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि वह ओमान में जेल में बंद 11 भारतीयों का मुद्दा कल खाडी देश के नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों में उठाएंगी.यहां भारतीय समुदाय के साथ हिन्दी में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं 11 भारतीयों का मुद्दा उठाउंगी जो कुछ मामलों में ओमान की जेलों में […]
मस्कट: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि वह ओमान में जेल में बंद 11 भारतीयों का मुद्दा कल खाडी देश के नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों में उठाएंगी.यहां भारतीय समुदाय के साथ हिन्दी में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं 11 भारतीयों का मुद्दा उठाउंगी जो कुछ मामलों में ओमान की जेलों में बंद हैं.’’ सुषमा कल अपने ओमानी समकक्ष यूसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगी और उप प्रधानमंत्री सैयद फहद महमूद अल सैद से बात करेंगी. उन्होंने भारतीय समुदाय को आश्वासन दिया कि मुद्दे का समाधान हो जाएगा.
सुषमा आज यहां अपनी दो दिन की पहली आधिकारिक ओमान यात्र पर पहुंचीं. इस दौरान वह खाडी देश के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगी और द्विपक्षीय राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों तथा क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा करेंगी.ओमान में विभिन्न क्षेत्रों में सात लाख से अधिक भारतीय काम करते हैं. वे सालाना करीब तीन अरब डॉलर स्वदेश भेजते हैं.सुषमा ने ओमान में भारतीय समुदाय की सराहना की और कहा, ‘‘हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है.’’