नाइजीरिया में नाके के निकट हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 36 हुई
कानो (नाइजीरिया): नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी शहर बियू के निकट एक नाके पर हुए आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढकर 36 हो गई है. बियू सामान्य अस्पताल के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘विस्फोट में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक […]
कानो (नाइजीरिया): नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी शहर बियू के निकट एक नाके पर हुए आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढकर 36 हो गई है. बियू सामान्य अस्पताल के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘विस्फोट में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
सूत्र ने बताया, ‘‘ज्यादातर पीडित बाल विक्रेता और भिखारी हैं जो आम तौर पर नाके पर सामान बेचते हैं और भीख मांगते हैं.’’ उधर, उत्तर पूर्वी नाइजीरियाई शहर पोतिस्कुम में एक रेस्त्रां में हुए आत्मघाती विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी, एक बचावकर्मी और एक नर्स ने बताया कि हमलावर ने शाम 4 बजकर 40 मिनट के करीब अल-आमिर रेस्त्रां के भीतर विस्फोट से खुद को उडा लिया. इसमें प्रबंधक और स्टीवार्ड की मौत हो गई जबकि 13 कर्मचारी और ग्राहक गंभीर रुप से घायल हो गए.