Loading election data...

सुषमा स्वराज ने ओमान में भारतीय समुदाय की सराहना की

मस्कट: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ओमान में भारतीय समुदाय की सराहना की और कहा कि प्रतिस्पद्र्धी कीमत पर उनकी उच्च कौशल सेवा ने उन्हें तेल प्रचुर खाडी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यावश्यक बना दिया है. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय के साथ संवाद में कहा, ‘‘आपने अनुशासित, मेहनती और कानून का पालन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:15 AM

मस्कट: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ओमान में भारतीय समुदाय की सराहना की और कहा कि प्रतिस्पद्र्धी कीमत पर उनकी उच्च कौशल सेवा ने उन्हें तेल प्रचुर खाडी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यावश्यक बना दिया है.

उन्होंने यहां भारतीय समुदाय के साथ संवाद में कहा, ‘‘आपने अनुशासित, मेहनती और कानून का पालन करने वाला होने के चलते प्रतिष्ठा अर्जित की है. आप भारत का लघु रुप, इसकी जीवंत विविधता और इसकी प्रतिभाओं का प्रतीक हैं. हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है.’’ सुषमा आज यहां अपनी दो दिन की पहली ओमान यात्र पर पहुंचीं. इस दौरान वह खाडी देश के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगी और द्विपक्षीय राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों तथा क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा करेंगी.
ओमान में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे सात लाख से अधिक भारतीयों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय समुदाय ने निवास के देश और अपनी मातृभूमि को योगदान देकर हमें गौरवान्वित किया है.’’ सुषमा ने दोनों देशों के बीच छह दशक से अधिक समय पुराने राजनयिक संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘आप सभी भारत और ओमान के बीच मूलभूत संपर्क हैं.’’

Next Article

Exit mobile version