जापान ने सैन्य सीमा रेखा पार कीः उत्तर कोरिया

सोल: जापान के, दूसरे विश्व युद्ध के बाद अपने सबसे बड़े युद्धपोत का जलावतरण करने के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने आज चेतावनी दी कि तोक्यो अपने सैन्यीकरण कार्यक्रम पर आगे बढ़ रहा है और यह कार्यक्रम ‘सीमा’ से आगे बढ़ चुका है. उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 10:45 AM

सोल: जापान के, दूसरे विश्व युद्ध के बाद अपने सबसे बड़े युद्धपोत का जलावतरण करने के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने आज चेतावनी दी कि तोक्यो अपने सैन्यीकरण कार्यक्रम पर आगे बढ़ रहा है और यह कार्यक्रम ‘सीमा’ से आगे बढ़ चुका है.

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की खबर में जापानी रक्षा मंत्रलय के पिछले माह प्रकाशित दस्तावेज का जिक्र किया गया है. इस दस्तावेज में जापान के दूरदराज के भूभागों की रक्षा के लिए आवश्यक बलों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है.दस्तावेज मे खास तौर पर ‘व्यापक नियंत्रण क्षमता’ के लिए आह्वान किया गया है ताकि उत्तर कोरिया की ओर से आसन्न बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र के खतरे का मुकाबला किया जा सके. एजेंसी की खबर में कहा गया है कि जापान को सलाह दी जाएगी कि वह जो भी करे, सोचसमझ कर करे और यह उसकी ही सुरक्षा के लिए उचित होगा.

Next Article

Exit mobile version