सिंगापुर में सड़क हादसे में भारतीय नागरिक घायल

सिंगापुर : सिंगापुर में हुए एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय भारतीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने आज खबर दी है कि बीते रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार और एक पिकअप ट्रक में भिडन्त हो गयी जसमें नौ लोग घायल हो गए. इन घायलों में तमिलनाडु के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 12:38 PM

सिंगापुर : सिंगापुर में हुए एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय भारतीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने आज खबर दी है कि बीते रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार और एक पिकअप ट्रक में भिडन्त हो गयी जसमें नौ लोग घायल हो गए. इन घायलों में तमिलनाडु के रहने वाले नागराज सतराज भी शामिल हैं. हादसे में घायल हुए सभी लोग ट्रक पर सवार थे.

अखबार का कहना है कि नागराज की हालत स्थिर बताई है. वह फिलहाल एक अस्पताल के आईसीयू में हैं. उनके सिर में चोट आई है.

नागराज सिर्फ 20 दिनों पहले ही सिंगापुर आए थे. उनके रिश्तेदार मुथुकरुप्पन अयंकर ने कहा कि नागराज का परिवार चिंतित है क्योंकि उनके पास पैसे नहीं है.

निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए सिंगापुर आने के मकसद से नागराज ने एजेंट को 6,000-7000 सिंगापुरी डॉलर देने की हामी भरी थी. उनके रिश्तेदार कहते हैं कि अब वह काम नहीं कर सकते तथा ऐसी स्थिति में इस रकम को कैसे अदा करेंगे?

Next Article

Exit mobile version