21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी समूहों के खिलाफ लड़ाई अभी शेष:ओबामा

वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा के तत्व हार की राह पर हैं, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि आतंकी समूह के खिलाफ कड़ी लड़ाई अभी शेष है.कैलिफोर्निया में कैम्प पेंडेल्टन में उपस्थित करीब 3,000 मरीनों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘अलकायदा के शीर्ष नेताओं को […]

वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा के तत्व हार की राह पर हैं, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि आतंकी समूह के खिलाफ कड़ी लड़ाई अभी शेष है.कैलिफोर्निया में कैम्प पेंडेल्टन में उपस्थित करीब 3,000 मरीनों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘अलकायदा के शीर्ष नेताओं को नेस्तनाबूद किया जा चुका है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा के तत्व हार की राह पर हैं.’’कैम्प पेंडेल्टन के 320 से अधिक मरीन अफगानिस्तान में संघर्ष में मारे जा चुके हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह अभी भी एक कड़ी लड़ाई है. यह अब भी कठिन है, और अब भी हमें लड़ने की जरुरत है.’’ उन्होंने कहा कि अफगान लोगों के पास अपने भाग्य के निर्माण का अवसर है. ‘‘और अधिक अफगान प्रशिक्षित हो रहे हैं तथा खुद के देश की रक्षा मजबूत कर रहे हैं.’’ओबामा ने कहा कि लेकिन अफगानिस्तान में युद्ध खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि अमेरिका के लिए खतरे कम हो गए हैं. अलकायदा नेता आयमन अल जवाहिरी और उसके उप प्रमुख के बीच पकड़ी गई बातचीत के चलते अमेरिका को उत्तरी अफ्रीका और अरब जगत में अपने 22 राजनयिक मिशनों को बंद करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें