Loading election data...

अमेरिका-पाक ने परस्पर सहयोग से क्षेत्रीय स्थिरता को सहयोग के तरीकों पर की बातचीत

वाशिंगटन : अमेरिका और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करने और क्षेत्र में स्थिरता के मुद्दे पर परस्पर सहयोग करने के तरीकों के बारे में बातचीत की. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:22 PM

वाशिंगटन : अमेरिका और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करने और क्षेत्र में स्थिरता के मुद्दे पर परस्पर सहयोग करने के तरीकों के बारे में बातचीत की. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान से कल मुलाकात की.

बैठक के दौरान सुजैन ने हिंसक चरमपंथ से मुकाबले पर आयोजित शिखर सम्मेलन में खान के प्रतिनिधित्व वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल की भूमिका की सराहना की. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता बर्नाडेट मीहन ने कहा, ‘उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सहयोगी के तौर पर साथ काम करते रहने के लिए अपनी सहमति जताई है.’

उन्होंने बताया, ‘उन्होंने क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए परस्पर सहयोग के तरीकों पर बात की उन्होंने अफगानिस्तान के नेतृत्व में सुलह के प्रयासों को समर्थन देने और अमेरिका-पाकिस्तानी सहयोग को जारी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया.’

Next Article

Exit mobile version