आस्ट्रेलिया के एक राज्य में बुरका हटाने के लिए बनाया गया कानून

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के एक राज्य ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत मुसलमान महिलाओं को पुलिस के सामने अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना बुरका हटाना होगा. एक बुरकानशीं महिला के मामले पर हुए हंगामे के बाद पश्चिमी आस्ट्रेलिया प्रांत में यह नया कानून बनाया गया है.दरअसल, कारनीता मैथ्यू नाम की इस महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 1:52 AM

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के एक राज्य ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत मुसलमान महिलाओं को पुलिस के सामने अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना बुरका हटाना होगा.

एक बुरकानशीं महिला के मामले पर हुए हंगामे के बाद पश्चिमी आस्ट्रेलिया प्रांत में यह नया कानून बनाया गया है.दरअसल, कारनीता मैथ्यू नाम की इस महिला को एक वरिष्ठ कांस्टेबल पर झूठा आरोप लगाने को लेकर छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी. उसने आरोप लगाया था कि कांस्टेबल ने जबरन उसका बुरका हटाने की कोशिश की.

हालांकि, उपरी अदालत में अपील करने पर उसे बरी कर दिया गया था क्योंकि अभियोजन साबित नहीं कर पाया कि बुरका पहनी हुई यही वह महिला है जिसने बयान पर हस्ताक्षर किया था.

यह कानून ऐसे कपड़े, टोपी, हेलमेट, मास्क, चश्मा या अन्य चीज पर लागू होगा जिसके पहनने पर किसी का सिर या चेहरा पूरी तरह से या आंशिक रुप से ढक जाता हो.

Next Article

Exit mobile version