ढाका: बांग्लादेश में विपक्ष की नेता खालिदा जिया की पार्टी ने सरकार पर नये चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने के लिए कल से 72 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की. राजनीतिक गतिरोध के चलते देश में पैदा तनाव में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
बांग्लादेश में विपक्ष ने कल से 72 घंटे के बंद का आह्वान किया
ढाका: बांग्लादेश में विपक्ष की नेता खालिदा जिया की पार्टी ने सरकार पर नये चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने के लिए कल से 72 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की. राजनीतिक गतिरोध के चलते देश में पैदा तनाव में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) ने एक […]
बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) ने एक बयान में कल कहा कि देशभर में कल सुबह छह बजे से बंद अमल में आएगा. इसके साथ अनिश्चितकालीन यातायात नाकाबंदी भी जारी रहेगी. बीएनपी नीत गठबंधन बीते दो हफ्तों से रविवार से गुरुवार तक सरकार विरोधी हड़ताल कर रहा है. हालांकि इस वजह से उन 15 लाख छात्रों के माता पिता में आक्रोश है, जिनकी परीक्षाएं हो रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement