13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन में 14 मार्च को गांधी की प्रतिमा का अनावरण

लंदन: ब्रिटेन के ऐतिहासिक पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की बहुप्रतीक्षित कांस्य की प्रतिमा का अनावरण 14 मार्च को होगा. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की ओर से यह घोषणा उस वक्त की गई जब गांधी स्टैचू मेमोरियल ट्रस्ट को मिलने वाला अनुदान 10 लाख पाउंड को पार कर गया. इस्पात कारोबारी लक्ष्मीनिवास मित्तल ने एक लाख […]

लंदन: ब्रिटेन के ऐतिहासिक पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की बहुप्रतीक्षित कांस्य की प्रतिमा का अनावरण 14 मार्च को होगा. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की ओर से यह घोषणा उस वक्त की गई जब गांधी स्टैचू मेमोरियल ट्रस्ट को मिलने वाला अनुदान 10 लाख पाउंड को पार कर गया.

इस्पात कारोबारी लक्ष्मीनिवास मित्तल ने एक लाख पाउंड तथा केवी कामथ की अगुवाई वाले इंफोसिस बोर्ड ने 250,000 पाउंड दिया. प्रतिमा के अनावरण समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहने की उम्मीद है.

यह प्रतिमा दक्षिण अफ्रीका के रंगभेदी विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे नेल्सन मंडेला तथा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की प्रतिमाओं के बगल में होगी.कैमरन ने कहा, ‘‘पार्लिमेंट स्क्वायर पर प्रतिमा न सिर्फ दोनों देशों के इतिहास में गांधी के बडे महत्व को दर्शाता है, बल्कि विश्व के सबसे पुराने एवं सबसे बडे लोकतंत्र के बीच गहरी दोस्ती को मजबूत भी करता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी एक प्रेरणा हैं. अहिंसा के प्रति उनका रुख न सिर्फ ब्रिटेन एवं भारत, बल्कि विश्व के लिए हमेशा एक सकारात्मक विरासत के रुप में रहेगा. वह महान दृष्टिकोण वाले व्यक्ति थे और उनके कई कथन आज भी ताजा एवं प्रासंगिक बने हुए हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें