विश्व सूचना प्रवाह के छोटे हिस्से की ही जांच करता है अमेरिका : व्हाइट हाउस
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: के इंटरनेट और टेलीफोन निगरानी कार्यक्रम का बचाव करते हुए कहा है कि इसके तहत विश्व सूचना प्रवाह के ‘‘अल्प प्रतिशत’’ की ही जांच की जाती है. व्हाइट हाउस ने कहा कि अपने अभियान में एनएसए उन्हीं सूचनाओं को लेती है जिनके संग्रह के लिए […]
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: के इंटरनेट और टेलीफोन निगरानी कार्यक्रम का बचाव करते हुए कहा है कि इसके तहत विश्व सूचना प्रवाह के ‘‘अल्प प्रतिशत’’ की ही जांच की जाती है. व्हाइट हाउस ने कहा कि अपने अभियान में एनएसए उन्हीं सूचनाओं को लेती है जिनके संग्रह के लिए वह अधिकृत है.
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनएसए के विशेषज्ञ विश्व सूचना प्रवाह के छोटे हिस्से की ही जांच करते हैं और यदि संयोगवश एजेंसी अमेरिकी नागरिकों की सूचनाएं संग्रह कर भी लेती है तो वह उन्हें हटाने की भी प्रक्रिया है जो कि अमेरिकी अटॉर्नी जनरल द्वारा स्वीकृत तथा अमेरिकी नागरिकों की निजता की रक्षा के लिए तैयार की गई है.’’
उन्होंनेकहा, ‘‘विशेषकर इन प्रक्रियाओं के लिए एनएसए को सूचनाओं या अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही आगे कदम उठाने की जरुरत होती है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित विदेशी स्त्रोतों से आने वाले आतंकी खतरों को रोकना और उनकी जांच करना है.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अनजाने में यदि किसी अमेरिकी नागरिक की सूचना संग्रहित कर भी ली जाती है तो उनकी निजता और गोपनीयता की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाती है.’’