Loading election data...

रायटर की पाकिस्तान-अफगानिस्तान ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनिया की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रायटर की ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनिया सोमवार को मृत पायी गयीं. उनकी मौत कैसे हुई और उनका शव कहां से बरामद किया गया इस पर अलग अलग जानकारी मिली रही है. पुलिस के अनुसार, अनुसार उनका शव उनके घर से बरामद किया गया. वहीं पाकिस्तान के मेडिकल और साइंस( […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:29 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रायटर की ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनिया सोमवार को मृत पायी गयीं. उनकी मौत कैसे हुई और उनका शव कहां से बरामद किया गया इस पर अलग अलग जानकारी मिली रही है. पुलिस के अनुसार, अनुसार उनका शव उनके घर से बरामद किया गया. वहीं पाकिस्तान के मेडिकल और साइंस( पीआईएमएस) अस्पताल की प्रवक्ता का कहना है कि उनका शव ऑफिस से बरामद किया गया.

इन दोनों के बयानों में विरोधाभास साफ नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह रसियन रिपोर्टर है और अपने हेडक्वाटर से दोपहर को वापस लौटी दफ्तर से वापस लौटने के बाद वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, उन्हें उल्टियां भी हो रही थी इसके बाद वह फर्श पर गिर गयीं.

पाकिस्तान की मेडिकल साइंस संस्थान की प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मारिया को यहां तब लाया गया जब उनका देहांत हो चुका था. इससे पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनसे जब पूछा गया कि मारिया की मौत किस वजह से हुई, तो उन्होंने कहा कि यह जल्दीबाजी होगी जब उनके मौत के कारण को बताया गया इसकी जांच में अभी वक्त लगेगा. पुलिस के बयान के ठीक उलट इन्होंने जानकारी दी कि मारिया का शव ऑफिस के बाथरूम से बरामद किया गया. उनके शव को बाथरूम का दरवाजा तोड़कर निकाला गया.
हालांकि उनके साथ काम कर रहे सहयोगियों ने अलग ही बयान दिया उन्होंने कहा कि मारिया चक्कर खाकर गिर गयीं जिसके बाद उन्होंने उसे पीआईएमएस में भरती करवाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मारिया के पति ने पीआईएमएस को पत्नी के पोस्टमार्टम करने के लिए मना किया है. मारिया रायटर न्यूज एजेंसी के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ब्यूरो चीफ के पद पर पिछले ढेड़ सालों से काम कर रही थीं.

Next Article

Exit mobile version