दक्षिण कोरिया-अमेरिका करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास

सोल : दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज कहा कि दो मार्च को वे वार्षिक संयुक्त सैन्य अभियान शुरू करेंगे. इस कवायद से उत्तर कोरिया के साथ तनाव और बढ़ने की आशंका है. प्योंगयोंग ने इस साल संयुक्त अभियान रद्द होने की स्थिति में परमाणु परीक्षण पर पाबंदी की घोषणा की थी, लेकिन वाशिंगटन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 1:40 PM
सोल : दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज कहा कि दो मार्च को वे वार्षिक संयुक्त सैन्य अभियान शुरू करेंगे. इस कवायद से उत्तर कोरिया के साथ तनाव और बढ़ने की आशंका है. प्योंगयोंग ने इस साल संयुक्त अभियान रद्द होने की स्थिति में परमाणु परीक्षण पर पाबंदी की घोषणा की थी, लेकिन वाशिंगटन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
दोनों कोरियाई देशों के बीच ‘की रिजाल्व’ और ‘फोल इगल’ अभियान तनाव का बड़ा कारण है. सोल और वाशिंगटन की दलील है कि अभियान एक रक्षात्मक कदम है, जबकि प्योंगयोंग इसे भडकाऊ अभ्यास बताते हुए अक्सर इसकी निंदा करता रहा है. एक सप्ताह से अधिक चलने वाला ‘की रिजॉल्व’ अभियान मूल रुप से कंप्यूटर पर छद्म अभ्यास होता है जबकि आठ सप्ताह तक चलने वाली ‘फोल ईगल’ कवायद में वायु, भूमि और नौसेना का जमीनी प्रशिक्षण होता है.
इसमें करीब 200,000 कोरियाई और 3,700 अमेरिकी सैनिक हिस्सा लेंगे. दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रलय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों अभियान दो मार्च को शुरू होंगे. ‘की रिजॉल्व’ 13 मार्च तक और ‘फोल ईगल’ अभियान 24 अप्रैल तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version