इथियोपिया का सैन्य विमान मोगादीशु में दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे
मोगादीशु : इथियोपियाई सेना का एक मालवाहक विमान मोगादीशु हवाईअड्डेपर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई जिससे चालक दल के चार सदस्य मारे गए.सोमालिया सुरक्षा और अफ्रीकी संघ के बलों ने यह जानकारी दी. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया ‘यह एक मालवाहक विमान था और उसमें चालक दल के छह सदस्य […]
मोगादीशु : इथियोपियाई सेना का एक मालवाहक विमान मोगादीशु हवाईअड्डेपर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई जिससे चालक दल के चार सदस्य मारे गए.सोमालिया सुरक्षा और अफ्रीकी संघ के बलों ने यह जानकारी दी.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया ‘यह एक मालवाहक विमान था और उसमें चालक दल के छह सदस्य थे. इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई और दो को बचा लिया गया.अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान इथियोपियाई सेना का था.
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई और हर ओर धुआं फैल गया जिसके कारण हवाईअड्डे को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा.सूत्रों के अनुसार, आग फैलने के बाद कई धमाकों की आवाज सुनाई दी. इससे संकेत मिलता है कि विमान गोलाबारुद या अन्य ज्वलनशील उत्पाद ले कर जा रहा था.