तेजाब हमले के बाद लंदन के अस्पताल में भर्ती हुईं दोनों ब्रिटिश किशोरियां

लंदन : जंजीबार में उन दो ब्रिटिश किशोरियों को शनिवार को लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया था.चिकित्सकों ने कहा कि बुधवार को तेजाब हमले की शिकार हुईं किस्र्टी ट्रूप और केटी गी :दोनों ही 18 साल: की हालत में सुधार है. गी ने ट्विटर पर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 11:07 AM

लंदन : जंजीबार में उन दो ब्रिटिश किशोरियों को शनिवार को लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया था.

चिकित्सकों ने कहा कि बुधवार को तेजाब हमले की शिकार हुईं किस्र्टी ट्रूप और केटी गी :दोनों ही 18 साल: की हालत में सुधार है. गी ने ट्विटर पर लोगों से मिल रहे प्यार और उनके समर्थन का शुक्रिया अदा किया है.

दोनों ही लड़कियां गहरी सहेलियां हैं और स्वयंसेवी शिक्षक के रुप में तीन हफ्ते से जंजीबार में काम कर रही थीं. स्टोन शहर के ऐतिहासिक केंद्र से गुजरने के दौरान इन दोनों पर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया.

जंजीबार के अधिकारियों ने हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में सात लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है.

लड़कियों के परिवार ने इनमें से एक पीड़ित की पहचान बताए बिना उसकी तेजाब हमले के बाद की एक तस्वीर जारी की है. तस्वीर में पीड़िता के मुंह के आसपास, गले और सीने पर जलने का निशान हैं.

ट्रूप के पिता मार्क ट्रूप ने टाइम्स समाचारपत्र को बताया कि इनमें से एक लड़की को, हमले के बाद उसकी मदद के लिए किए गए प्रयासों से उसकी समस्या और बढ़ गई.

उन्होंने कहा कि इनमें से एक लड़की ने तेजाब फेंके जाने के बाद तत्काल समुद्र के पानी में डुबकी लगाई. समुद्र के नमकीन पानी से तेजाब वाले उसके घावों की जलन कुछ कम हुई लेकिन दूसरी लड़की के उपर गंदा पानी डाला गया जिससे उसके घावों को और नुकसान पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version