वाशिंगटन : उत्तर पूर्वी सीरिया में मुख्य रुप से असीरियन ईसाई गांवों पर इस्लामिक स्टेट के हमलों की अमेरिका ने निंदा की है और बंधक बनाये गये नागरिकों को तत्काल एवं बिना शर्त रिहा किये जाने का आह्वान किया है. विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘हाल में आईएसआईएल द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाना केवल इसकी क्रूरता और उन लोगों के साथ अमानवीयता का प्रमाण है जो इसके विभाजक लक्ष्यों एवं जहरीले विश्वासों से सहमत नहीं हैं.’
सोमवार को आईएस आतंकवादियों ने महिलाओं, बच्चों, पादरियों और बुजुर्ग लोगों सहित दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया था. उन्होंने कहा, ‘आईएसआईएल ने गांवों में अभी भी सैकडों अन्य नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है और अपने समुदायों की रक्षा के लिए आईएसआईएल और स्थानीय बलों के बीच संघर्ष जारी है.
आईएसआईएल ने घरों और चर्चों को नष्ट कर दिया है और हिंसा के कारण 3,000 लोगों के विस्थापित होने की खबर है. हम कल बंधक बनाये गये और आईएसआईएल द्वारा पकडे गये लोगों को तत्काल और बिना शर्त रिहा किये जाने की मांग करते हैं.’