सैन्य विद्रोह भडकाने की कोशिश करने के मामले में बांग्लादेशी नेता गिरफ्तार
ढाका : बांग्लादेश में विपक्ष के नेता महमूदर रहमान मन्ना के परिवार द्वारा उनके अपहरण का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मन्ना को गिरफ्तार किया गया है और उन पर ‘सैन्य विद्रोह भडकाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. अपराध विरोधी रेड एक्शन बटालियन (आरएबी) […]
ढाका : बांग्लादेश में विपक्ष के नेता महमूदर रहमान मन्ना के परिवार द्वारा उनके अपहरण का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मन्ना को गिरफ्तार किया गया है और उन पर ‘सैन्य विद्रोह भडकाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. अपराध विरोधी रेड एक्शन बटालियन (आरएबी) के कर्नल जिया उल हसन ने बताया कि मन्ना को सैन्य बलों का विद्रोह भडकाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मन्ना की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेता सादेक हुसैन खोका और सेना के एक पूर्व अधिकारी से टेलीफोन पर की गई बातचीत के सार्वजनिक हो जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. मन्ना (62) को सादा कपडे पहने पुलिस अधिकारियों ने कल ढाका में गिरफ्तार किया था. हसन ने कहा, ‘सैन्य बलों में विद्रोह भडकाने के लिए मन्ना के खिलाफ दंड संहिता की धारा 131 के तहत मामला दर्ज किया गया है.’
यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब पूर्व में मन्ना के परिवार ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने कल मन्ना के एक रिश्तेदार के घर से उनका अपहरण कर लिया और अपहरण करने वालों को पुलिस का जासूस बताया जा रहा है जबकि पुलिस ने कहा था कि उसने मन्ना को गिरफ्तार नहीं किया और उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मन्ना कहां हैं. ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस ने आरएबी की घोषणा के तुरंत बाद संवाददाताओं को बताया कि मन्ना के खिलाफ आरोप दर्ज होने के बाद उन्हें बाद की कानूनी प्रक्रियाओं के लिए डिटेक्टिव ब्रांच कार्यालय में रखा गया है.