इराकःहमलों में 40 मरे, 250 घायल
बगदाद:इराक में शनिवार को हुए अलग-अलग हिंसक हमलों में कम-से-कम 40 लोग मारे गए, जबकि 250 अन्य लोग घायल हुए. ज्यादातर हमले राजधानी बगदाद में हुए.समाचार एजेंसी के मुताबिक बगदाद में बाजारों, रेस्तरां और कॉफी की दुकानों जैसी जगहों में 10 कार बम हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और […]
बगदाद:इराक में शनिवार को हुए अलग-अलग हिंसक हमलों में कम-से-कम 40 लोग मारे गए, जबकि 250 अन्य लोग घायल हुए. ज्यादातर हमले राजधानी बगदाद में हुए.समाचार एजेंसी के मुताबिक बगदाद में बाजारों, रेस्तरां और कॉफी की दुकानों जैसी जगहों में 10 कार बम हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य लोग घायल हुए.
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बगदाद से लगभग 200 किलोमीटर दूर तुज खुरमातु में एक शिया मस्जिद के पास एक आत्मघाती हमले में 11 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए.बगदाद से 250 किलोमीटर उत्तर में स्थित किरकुक में भी एक शिया मस्जिद के पास कार बम हमले में एक व्यक्ति मारा गया और चार अन्य घायल हुए.बगदाद से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण में नसीरिया के उत्तरी और मध्य इलाके में एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और 67 अन्य लोग घायल हुए.इसके अलावा बगदाद से 100 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में लोकप्रिय पवित्र नगर कर्बला में एक कार बम विस्फोट में पांच लोग मारे गए और 11 अन्य लोग घायल हुए.पुलिस सूत्र ने बताया कि बगदाद से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में अल मुसब कस्बे में छोटे हथियारों से किए गए हमलों में दो लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हुए.इन दिनों इराक में पिछले पांच सालों में सर्वाधिक हिंसक वारदातें देखी जा रही हैं. इससे देश में यह भय व्याप्त हो गया है कि इराक 2006-07 के संघर्ष की स्थिति ओर लौट रहा है.