पाक ने भारत के राजदूत को तलब किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से कथित तौर पर किए गए ‘संघर्ष विराम के उल्लंघन’ पर विरोध दर्ज कराने के लिए आज भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया तथा दावा किया भारतीय गोलीबारी में पीओके के रावलकोट में एक नागरिक की मौत हो गई है. पाकिस्तान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 5:05 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से कथित तौर पर किए गए ‘संघर्ष विराम के उल्लंघन’ पर विरोध दर्ज कराने के लिए आज भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया तथा दावा किया भारतीय गोलीबारी में पीओके के रावलकोट में एक नागरिक की मौत हो गई है.

पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच संपर्क की ‘रचनात्मक, सार्थक और परिणामोन्मुख’ प्रक्रिया के मामले में खुद को प्रतिबद्ध करार देते हुए भारत से कहा है कि वह 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते को कायम रखे. यहां के विदेश विभाग ने ‘नियंत्रण रेखा पर बीते कुछ दिनों से बीएसफ की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन’ पर गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए आज दोपहर भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को तलब किया.

पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक बयान में दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके)के रावलकोट इलाके में एक नागरिक की मौत हो गई है. बयान में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान ने भारत से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को बरकरार रखने का आह्वान करने के साथ ही 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. इस समझौते का पूरी तरह से सम्मान होना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version