इराक में विस्फोटों में 11 लोगों की मौत
बगदाद: इराकी अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों और पुलिस को निशाना बनाकर किए गए हमलों में बगदाद के आसपास 11 लोगों की मौत हो गयी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला बगदाद से 30 किलोमीटर दक्षिण में स्थित महमूदिया शहर में हुआ। पार्किंग में खडी एक कार में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे […]
बगदाद: इराकी अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों और पुलिस को निशाना बनाकर किए गए हमलों में बगदाद के आसपास 11 लोगों की मौत हो गयी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला बगदाद से 30 किलोमीटर दक्षिण में स्थित महमूदिया शहर में हुआ। पार्किंग में खडी एक कार में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 15 घायल हो गए.
उसके बाद बगदाद के उत्तरी उपनगर हुसैनिया के एक बाजार में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए। बगदाद के दक्षिण में स्थित एक अन्य शहर में हुए तीसरे विस्फोट में दो लोग मारे गए और नौ लोग घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि पूर्व बगदाद में सडक किनारे लगे बम से पुलिस का गश्ती दस्ता बाल-बाल बच गया लेकिन विस्फोट में तीन नागरिकों की मौत हो गयी. मेडिकल अधिकारियों ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है. सभी अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.