कोलंबो : भारत और श्रीलंका दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढाने के लिए नौका सेवाएं बहाल करने के लिए उत्सुक हैं.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके श्रीलंकाई समकक्ष मंगल समरवीरा के बीच कल यहां हुई बैठक में तलाईमन्नार और रामेश्वरम तथा कोलंबो और तूतीकोरिन के बीच नौका सेवाओं की बहाली पर भी चर्चा हुई.
वाणिज्य सचिव राजीव खेर के नेतृत्व में भारतीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल ने भी हाल में श्रीलंका के दौरे पर इस मुददे पर चर्चा की थी. सुषमा और समरवीरा के बीच द्विपक्षीय वार्ता पर टिप्पणी करते हुए श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एएमजे सादिक ने कहा कि दोनों मंत्री नौका सेवाएं जल्द बहाल करने के इच्छुक हैं.