13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलिया : भारतीय महिला की हत्या की जांच करेगा जासूसी स्क्वाड

सिडनी/नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत को सिडनी में एक भारतीय आईटी पेशेवर महिला पर चाकू से किए गए घातक हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि इस ‘क्रूर और कायराना’ कृत्य की जांच का काम एक विशेष जासूसी स्क्वाड को सौंपा गया है. […]

सिडनी/नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत को सिडनी में एक भारतीय आईटी पेशेवर महिला पर चाकू से किए गए घातक हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि इस ‘क्रूर और कायराना’ कृत्य की जांच का काम एक विशेष जासूसी स्क्वाड को सौंपा गया है.

41 वर्षीय प्रभा अरुण कुमार पर हुए हमले की गंभीरता के साथ जांच का यह आश्वासन न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के प्रमुख माइक बेयर्ड ने सिडनी में भारत के महा वाणिज्य दूत संजय सुधीर के साथ टेलीफोन पर बातचीत करते हुए दिया. एनएसडब्ल्यू पुलिस ने प्रभा पर चाकू से हमला किए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है.

प्रभा पर सिडनी के एक उपनगर वेस्टमीड में गत शनिवार को जब यह भयानक हमला हुआ था, उस समय वह भारत में अपने पति से फोन पर बात कर रही थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने नयी दिल्ली में कहा कि सुधीर, पीडिता के पति अरुण कुमार और महिला की नियोक्ता आईटी कंपनी माइंडटरी के एक प्रतिनिधि ने एनएसडब्ल्यू पुलिस से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान उन्हें बताया गया कि इस हमले की जांच के लिए एक विशेष जासूसी स्क्वाड का गठन किया जा रहा है. इस हत्या की जांच के लिए जिस जासूसी स्क्वाड (स्ट्राइक फोर्स माराकोआला) का गठन किया गया है, उसमें पैरामैट्टा लोकल एरिया कमांड और स्टेट क्राइम कमांड के होमीसाइड स्क्वाड की पुलिस शामिल है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह हत्या के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं और सिडनी में भारत के वाणिज्य दूतावास से लगातार संपर्क में हैं, जो कि हर तरीके से मदद उपलब्ध करवा रहा है. स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैं सिडनी में प्रभा अरुण कुमार की हत्या के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं.

हमारा वाणिज्य दूतावास वहां उनकी कंपनी के संपर्क में है और हम हर मदद का वादा करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिडनी स्थित अपने वाणिज्य दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हूं. वाणिज्य दूतावास हर मदद उपलब्ध करवा रहा है. मैंने पीडिता के पति अरुण कुमार से बात की है. वह वाणिज्य दूतावास की ओर से मिल रही मदद से संतुष्ट हैं.’

एनएसडब्ल्यू के प्रमुख बेयर्ड ने इस हमले की निंदा की है और यह विश्वास जताया है कि पुलिस इस अपराध के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लेकर आएगी. बेयर्ड ने कहा, ‘मैं प्रभा अरुण कुमार पर हमले की बात सुनकर स्तब्ध और व्याकुल हूं. इस दुखद समय पर मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं.

शनिवार को हुए इस हमले के बारे में सुनकर मैं विशेष तौर पर दुखी हूं क्योंकि इससे कुछ ही घंटे पहले मैं पैरामैट्टा में भारतीय समुदाय के साथ हिंदुओं के रंगों के त्योहार होली का जश्न मना रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘यह जनता के एक सदस्य पर किया गया एक क्रूर और कायराना हमला था, जिसकी जांच अब पुलिस अधिकारियों और जासूसों का एक समर्पित दल कर रहा है.

मुझे पूरा यकीन है कि स्ट्राइक फोर्स मारकोआला इस भयावह अपराध के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल करेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें