10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची का दिल का दौरा पडने से मौत

लंदन : अंडरवर्ल्डडॉन दाउद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की बीती रात यहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में आरोपी था.भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद का दाहिना हाथ माना जाने वाला 63 वर्षीय मिर्ची भारत में मादक पदार्थो की तस्करी के आरोपों का भी […]

लंदन : अंडरवर्ल्डडॉन दाउद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की बीती रात यहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में आरोपी था.भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद का दाहिना हाथ माना जाने वाला 63 वर्षीय मिर्ची भारत में मादक पदार्थो की तस्करी के आरोपों का भी सामना कर रहा था. वह उत्तरी पूर्वी लंदन के एसेक्स कस्बे के होर्नचर्च में एक छह बेडरुम के विशाल घर में रह रहा था.

विश्व के शीर्ष 50 मादक पदार्थ माफिया में शामिल मोहम्मद इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची के खिलाफ सीबीआई की अपील पर इंटरपोल ने 1994 में रेड कार्नर नोटिस जारी किया था. अप्रैल 1995 में स्काटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने मिर्ची के घर पर छापेमारी की थी और उसे मुंबई बम विस्फोटों के संबंध में आतंकवाद तथा मादक पदार्थो की तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.

हालांकि मजिस्ट्रेट ने उसे प्रत्यार्पित करने की भारत की अपील को ठुकरा दिया था. मिर्ची के खिलाफ स्काटलैंड यार्ड की जांच 1999 में खत्म हो गयी थी और आपराधिक गतिविधि के कोई सबूत नहीं मिले थे. इसके बाद 2001 में ब्रिटेन के गृह विभाग ने उसे ब्रिटेन में अनिश्चितकाल तक रहने की अनुमति प्रदान कर दी थी. दाउद इब्राहिम का नाम भी संघीय जांच ब्यूरो की विश्व के शीर्ष आतंकवादियों की सूची में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें