बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में कार बम धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं.एक सुन्नी प्रदर्शन शिविर पर अप्रैल में कार्रवाई किए जाने के बाद से इराक में हमलों में वृद्धि हुई है.पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई हिंसा में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
बगदाद के कई हिस्सों में कल हुए धमाकों के तहत सख्त सुरक्षा वाले ग्रीन जोन और पूर्वी बगदाद में एक ट्रैफिक पुलिस थाना के पास कार बम धमाका किया गया. बाब अल मदाम इलाके में दुकानों के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी कार बम धमाके किए गए.