भारतीय-अमेरिकी 2016 की अमेरिकी कांग्रेस की चुनावी दौड में शामिल

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रांतीय संसद में चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी कुमार पी बर्वे ने वर्ष 2016 में होने वाले अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव लडने का फैसला किया है. डेमोक्रेट नेता कुमार (56) की योजना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की उस सीट के लिए चुनाव लडने की है, जो कांग्रेस सदस्य क्रिस वैन हॉलेन के हटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:58 AM

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रांतीय संसद में चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी कुमार पी बर्वे ने वर्ष 2016 में होने वाले अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव लडने का फैसला किया है. डेमोक्रेट नेता कुमार (56) की योजना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की उस सीट के लिए चुनाव लडने की है, जो कांग्रेस सदस्य क्रिस वैन हॉलेन के हटने के बाद खाली हो रही है.

कुमार ने कहा, ‘‘मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि मैं कांग्रेस के आठवें जिले मैरीलैंड के लिए चुनाव लड रहा हूं ताकि मैं हमारे मध्यवर्ग के पुनर्निर्माण, अमेरिकी सपने में दोबारा उम्मीद जगाने और हमारी अर्थव्यवस्था के विकास में मदद कर सकूं, जिससे सभी को उन्नति का अवसर और अपनी मर्जी की जिंदगी जीने की आजादी मिल सके.’’ न्यूयॉर्क के स्केनेक्टडी में जन्मे कुमार ने वर्ष 1990 में 32 साल की उम्र में उस समय इतिहास रच दिया था, जब वह मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स में निर्वाचित हुए और राज्य की विधानसभा में सेवाएं देने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए.

Next Article

Exit mobile version