बेरुत में कार बम विस्फोट,18 मरे

बेरुत : लेबनान के शिया गुट हिजबुल्ला का गढ़ समझे जाने वाले बेरुत में एक भीषण कार बम विस्फोट से 18 लोगों की मौत हो गई.हिजबुल्ला सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन कर रहा है और असद के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दबाने में वहां की सेना की सहायता कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 8:53 AM

बेरुत : लेबनान के शिया गुट हिजबुल्ला का गढ़ समझे जाने वाले बेरुत में एक भीषण कार बम विस्फोट से 18 लोगों की मौत हो गई.हिजबुल्ला सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन कर रहा है और असद के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दबाने में वहां की सेना की सहायता कर रहा है. हिजबुल्ला की इस कार्रवाई से सीरियाई विद्रोही नाराज हैं. विस्फोट की जिम्मेदारी जिस गुट ने ली है, समझा जाता है कि वह सीरियाई विद्रोहियों का गुट है.

लेबनान की राजधानी और घनी आबादी वाले बेरुत में यह विस्फोट कल हुआ. देश में 1975 से 1990 के बीच हुए गृह युद्ध के दौरान अक्सर बम विस्फोट होते थे और कल हुए इस विस्फोट ने लोगों को उस दौर की याद दिला दी. लेबनान के रेड क्रॉस के अनुसार, विस्फोट में 18 लोग मारे गए और 245 घायल हो गए। विस्फोट के बाद आसमान में काला धुआं फैल गया, इमारतों को गहरा नुकसान पहुंचा, कई कारें जल गईं और मलबे का ढेर लग गया.

Next Article

Exit mobile version