तुर्की ने मिस्र से अपने राजदूत को बुलाया

अंकारा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के समर्थकों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई के बाद तुर्की ने काहिरा में पदस्थ अपने राजदूत को ताजा घटनाक्रम पर चर्चा के लिए बुलाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कल बताया ह्यहमारे राजदूत को मिस्र के नवीनतम घटनाक्रम पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.ह्ण उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 9:07 AM

अंकारा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के समर्थकों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई के बाद तुर्की ने काहिरा में पदस्थ अपने राजदूत को ताजा घटनाक्रम पर चर्चा के लिए बुलाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कल बताया ह्यहमारे राजदूत को मिस्र के नवीनतम घटनाक्रम पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.ह्ण

उन्होंने बताया कि राजदूत हुसैन अवनी बोत्साली के आज काहिरा लौट जाने की संभावना है. इससे पहले मुरसी और उनके मुस्लिम ब्रदरहुड आंदोलन के समर्थक प्रधानमंत्री रेसेप तैयीप एरदोगन ने मिस्र के कथित नरसंहार को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक तत्काल बुलाने का आह्वान किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ह्यखामोशीह्ण की आलोचना भी की.

हिंसा तब शुरु हुई जब सुरक्षा बलों ने मुरसी समर्थकों के विद्रोही शिविरों पर धावा बोला. इस कार्रवाई में कम से कम 578 लोग मारे गए. इस हिंसा को वर्ष 2011 में हुस्नी मुबारक के खिलाफ हुए विद्रोह के बाद से सर्वाधिक भीषण हिंसा माना जा रहा है. इस कार्रवाई पर पूरे विश्व में प्रतिक्रिया हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र के सैन्य प्रशासन से आपातकाल हटाने और शांतिपूर्वक विद्रोह की अनुमति देने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version