पाक जेलों में बंद हैं लगभग 500 भारतीय

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में इस समय 437 मछुआरों समेत करीब 500 भारतीय कैद हैं.राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर शरीफ के सलाहकार, सरताज अजीज ने कल संसद में कहा कि पाकिस्तान की जेलों में 437 मछुआरे और 54 नागरिकों समेत 491 भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 4:34 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में इस समय 437 मछुआरों समेत करीब 500 भारतीय कैद हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर शरीफ के सलाहकार, सरताज अजीज ने कल संसद में कहा कि पाकिस्तान की जेलों में 437 मछुआरे और 54 नागरिकों समेत 491 भारतीय कैदी हैं.

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए नौ लोगों को पहले ही छोड़ दिया गया है और 73 अन्य भारतीय मछुआरों को रिहा करने का प्रस्ताव है.

अजीज ने कहा कि वाणिज्य दूतावासों के बीच हुई एक सहमति के आधार पर एक जुलाई को भारत द्वारा दी गयी नवीनतम सूची में बताया गया कि भारत की जेलों में 386 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं.

लेकिन पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पाकिस्तान के कम से कम 485 कैदी हैं. इनमें 172 मछुआरे और 313 अन्य नागरिक शामिल हैं.

इससे पता चलता है कि कुल 99 पाकिस्तानी का नाम इसमें शामिल नहीं है.अजीज ने कहा, ‘‘हमने इस विसंगति को स्पष्ट करने के लिए भारतीय अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है.’’

Next Article

Exit mobile version