अमेरिका ने शिन्चियांग में हुयी हिंसा पर चिंता जतायी

वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन के शिन्चियांग प्रांत में हुयी हिंसा पर चिंता जतायी है. अमेरिका के विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कल पत्रकारों को बताया, ‘‘हम शिन्चियांग में हिंसा की खबरों पर गंभीर रुप से चिंतित हैं जिनमें 21 लोग मारे गये. हम स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन के शिन्चियांग प्रांत में हुयी हिंसा पर चिंता जतायी है.

अमेरिका के विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कल पत्रकारों को बताया, ‘‘हम शिन्चियांग में हिंसा की खबरों पर गंभीर रुप से चिंतित हैं जिनमें 21 लोग मारे गये. हम स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखे हुये हैं.’’ उन्होंने कहा कि हम हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद जताते हैं जिसमें इतने लोग मारे गये. साथ ही उन्होंने चीन के प्रशासन से आग्रह किया कि वह इस घटना की व्यापक और निष्पक्ष जांच करायें.

गौरतलब है कि कल शिन्चियांग प्रांत में कई बम हमले हुए जिसमें 21 लोग मारे गए. इनमें 6 संदिग्ध शामिल थे जिन्हें पुलिस ने मार गिराया. साथ ही 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.

शिन्चियांग में उइगर मुसलमानों और हान समुदाय के बीच बीते वर्षों में बड़े पैमाने पर हिंसा होती रही है. प्रांत में उइगर समुदाय के लोग 45 फीसदी हैं. यह प्रांत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version