एनएसए की खुफिया जानकारी प्रकाशित करने वाली पत्रकार के पति को हिरासत में रखा

लंदन : मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी खुफिया जानकारी प्रकाशित करने वाली पत्रकार के पति को नौ घंटे तक हिरासत में रखने वाले ब्रिटिश अधिकारियों पर ‘बदले की अनुचित रणनीति’ के तहत काम करने का आरोप लगाया है.मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कल बताया कि समाचार पत्र गाजिर्यन की पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 11:42 AM

लंदन : मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी खुफिया जानकारी प्रकाशित करने वाली पत्रकार के पति को नौ घंटे तक हिरासत में रखने वाले ब्रिटिश अधिकारियों पर ‘बदले की अनुचित रणनीति’ के तहत काम करने का आरोप लगाया है.मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कल बताया कि समाचार पत्र गाजिर्यन की पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड के पति डेविड मिरांडा को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पकड़ा गया. वह बर्लिन से अपने घर रियो डी जनिरो जा रहे थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हीथ्रो हवाईअड्डे पर 28 वर्षीय एक व्यक्ति को आतंकवाद निरोधक अधिनियम 2000 की अनुसूची 7 के अंतर्गत हिरासत में लिया गया.’’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया और थोड़ी ही देर बाद उसे छोड़ दिया गया.

गौरतलब है कि ग्रीनवाल्ड ने एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक की गई अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: के निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी खुफिया जानकारी प्रकाशित की थी.

Next Article

Exit mobile version