कोलंबो: श्रीलंका ने करीब 30 कैदियों को उनका सामाजिक पुनर्वास करने के लिए भारत के सुपुर्द किया है.दोनों देशों ने जून, 2010 में सजायाफ्ता कैदी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसके तहत श्रीलंका में 31 कैदियों को भारत के सुपुर्द करने योग्य पाया गया.
इन कैदियों के मामलों पर श्रीलंका सरकार ने विचार किया और भारतीय पक्ष की तरफ जरुरी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए इन्हें भारत के सुपुर्द कर दिया.समझौते के तहत 20 कैदियों के पहले जत्थे को मार्च, 2013 में भारत भेजा गया. इनमें से 6 कैदी केरल और 14 तमिलनाडु के थे. तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले नौ कैदियों के दूसरे जत्थे को भारत भेजने की प्रक्रिया 12-15 अगस्त को पूरी की गई. इस तरह से समझौते के तहत अब तक कुल 29 कैदियों को भारत के सुपुर्द किया जा चुका है.