मेलबर्न: भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त रह चुके जॉन मैकार्थी का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश को ‘नया दिशा बोध’ दे सकते हैं.मैकार्थी ने यहां ‘आस्ट्रेलिया भारत संस्थान’ में हाल ही में दिए एक संबोधन में कहा, ‘‘भारत में अगले साल होने वाले चुनाव के परिणास्वरुप शायद नयी टीम आएगी-चाहे कोई भी पार्टी अथवा गठबंधन शीर्ष पर हो. विवादास्पद लेकिन प्रभावशाली विपक्षी व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी भारत को नया दिशा बोध दे सकते हैं.’’
आस्ट्रेलिया के इस जानेमाने राजनयिक ने कहा, ‘‘इसके बावजूद कि भारत में कौन सी राजनीतिक शक्ति हाल के वर्षों में अधिक विस्तृत हुई है, ऐसा भरोसा नहीं दिया जा सकता कि भारत फिर से उस गति को हासिल कर लेगा जो उसने इस सदी के पहले दशक में हासिल किया था.’’ न्होंने कहा, ‘‘यह आस्ट्रेलिया के लिए बड़ी गलती होगी कि वह बीते एक दशक में भारत के संबंधों को लेकर जितने प्रयास किए हैं, उसमें कमी करे.’’ मैकार्थी का यह बयान उस पृष्ठभूमि में आया है जब भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने पिछले सप्ताह मोदी से मुलाकात की और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने का न्यौता दिया.