भारत में महिला सशक्तीकरण की परियोजनाओं पर काम कर रहा है अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका भारत में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बुनियादी शिक्षा समेत कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के कार्यकारी प्रबंधक अल्फोंसो ई लेन्हार्डट ने कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, ‘महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हमारे पास ऐसे कई कार्यक्रम हैं, जिनमें बुनियादी शिक्षा से शुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 12:36 PM

वाशिंगटन : अमेरिका भारत में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बुनियादी शिक्षा समेत कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के कार्यकारी प्रबंधक अल्फोंसो ई लेन्हार्डट ने कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, ‘महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हमारे पास ऐसे कई कार्यक्रम हैं, जिनमें बुनियादी शिक्षा से शुरु करते हुए महिलाओं के लिए अवसरों से भरा माहौल बनाना शामिल है.’

सांसद डॉक्टर एमी बेरा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘लडकियों को सीखने, आगे बढने का अवसर मिलता है और फिर वे अपने देश और अपने परिवार और कई अन्य चीजों में एक बडा योगदान करती हैं.’ उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का लक्ष्य महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित करना, उन्हें लैंगिक हिंसा से बचाना और जबरन जल्दी ब्याह दी जाने वाली लडकियों के बारे में सोचना है.

लेन्हार्डट ने कहा, ‘इन सभी प्रयासों का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तीकरण करना और उन्हें सुरक्षित बनाने का है. जमीनी स्तर पर जाने पर आपको इनमें से कई प्रयास दिखते हैं. इसलिए हम आश्वस्त महसूस करते हैं कि यह कारगर साबित हो रहा है लेकिन और काम किया जाना बाकी है. इसलिए लडकियों का सशक्तीकरण हमारे लिए एक नियमित काम है.’

भारत के सहयोग देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इसे शीर्ष से वृहद स्तर पर देखूं तो रणनीतिक साझेदारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. चूंकि हम एशिया की ओर रुख करने और सहयोग देने पर विचार कर रहे हैं, ऐसे में भारत एक बहुत महत्वपूर्ण सहयोगी है.’

Next Article

Exit mobile version