ट्यूनिश हमले में तीन जापानियों की मौत, तीन घायल : आबे

तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आज कहा कि ट्यूनीशिया के राष्ट्रीय संग्रहालय पर बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में जापान के तीन नागरिक मारे गए हैं. इसके साथ ही उनकी सरकार ने पहले आई पांच जापानियों की मौत से जुडी खबरों को गलत बताकर खारिज कर दिया. अबे ने संवाददाताओं से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 1:51 PM
तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आज कहा कि ट्यूनीशिया के राष्ट्रीय संग्रहालय पर बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में जापान के तीन नागरिक मारे गए हैं. इसके साथ ही उनकी सरकार ने पहले आई पांच जापानियों की मौत से जुडी खबरों को गलत बताकर खारिज कर दिया.
अबे ने संवाददाताओं से कहा, फिलहाल हम यह जानते हैं कि तीन जापानी नागरिक मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, कारण कुछ भी रहे हों, आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि तोक्यो अभी भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है.
हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग बढाते हुए आतंकवाद के खिलाफ लडाई में अपने पूरे प्रयास लगा देंगे. प्रमुख कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब एसिद द्वारा घोषित जापानी मृतकों की संख्या से इंकार किया है. एसिद ने हमले में मरने वाले जापानियों की संख्या पांच बताई थी.
देश के शीर्ष सरकारी प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, एक समय पर ऐसी खबर थी कि पांच जापानी मारे गए हैं लेकिन वह एक गलती थी. घायल जापानियों में 35 वर्षीय नोरिको युकी भी हैं, जो अपनी मां के साथ संग्रहालय गई थी.
एनएचके द्वारा प्रसारित फुटेज में युकी अस्पताल में अपने बिस्तर से कह रही हैं, मैं अपने हाथ सिर पर रखकर नीचे आ रही थी लेकिन मेरे कान, हाथ और गर्दन में गोली मार दी गई. बुधवार को हुए इस हमले से अरब क्रांति के उद्गम स्थल इस देश में डर का माहौल है.
विभिन्न सरकारों की ओर से हमले में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में अलग-अलग खबरें आ रही हैं. बहरहाल, ट्यूनीशिया ने कहा कि हमले का शिकार होने वालों में इटली, कोलंबिया, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, पोलैंड और स्पेन के भी लोग हैं.

Next Article

Exit mobile version