profilePicture

ब्रिटेन ने अखबार के डिस्क नष्ट कर दिए : गाजिर्यन प्रमुख

लंदन:ब्रितानी अखबार गाजिर्यन के संपादक ने कहा है कि सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक की गई खुफिया जानकारियों को चीनी जासूसों के हाथ में पड़ने से बचाने के लिए ब्रितानी एजेंटों ने गाजिर्यन अखबार की अनगिनत हार्ड ड्राइव्स नष्ट कर दी हैं.एलेन रसब्रिजर ने यह दावा कल गाजिर्यन की वेबसाइट पर प्रकाशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 11:29 AM

लंदन:ब्रितानी अखबार गाजिर्यन के संपादक ने कहा है कि सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक की गई खुफिया जानकारियों को चीनी जासूसों के हाथ में पड़ने से बचाने के लिए ब्रितानी एजेंटों ने गाजिर्यन अखबार की अनगिनत हार्ड ड्राइव्स नष्ट कर दी हैं.एलेन रसब्रिजर ने यह दावा कल गाजिर्यन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में किया. इसमें उन्होंने कहा कि ब्रितानी खुफिया एजेंसी जीसीएचक्यू ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की, जो कि ‘गाजिर्यन के लंबे इतिहास की सबसे अजीब घटनाओं में से एक है.

उन्होंने कहा कि उत्तरी लंदन में स्थित गाजिर्यन के कार्यालय के भूतल में हार्ड ड्राइव्स तोड़ दी गईं थीं. ‘जीसीएचक्यू के दो सुरक्षा विशेषज्ञ इस कार्य को देख रहे थे ताकि कुछ भी ऐसा न बचे जो कि चीनी एजेंटों को फायदा पहुंचा सके.

यह बात पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कब हुई है.

रसब्रिजर ने एक अनुमानित समय का संकेत देते हुए बताया कि यह पिछले माह या आसपास ही हुआ है. गाजिर्यन के प्रवक्ता जेनेडी कोल्कर ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और जीसीएचक्यू में भेजे गए संदेशों का तत्काल कोई जवाब नहीं आया.

स्नोडेन द्वारा उजागर की गई जानकारियां द गाजिर्यन, द वाशिंगटन पोस्ट और अन्य प्रकाशनों में छपी थीं. इसके बाद अमेरिकी जासूसी की सीमाओं को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय बहस छिड़ गई.

Next Article

Exit mobile version