11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश कोर्ट ने पाक से भारत को 1,50,000 पाउंड कानूनी हर्जाना देने को कहा

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने पाकिस्तान को झटका देते हुए उसे निजाम के धन से जुडे 67 साल पुराने हैदराबाद फंड्स मामले में कानूनी खर्च के हर्जाने के रुप में भारत को 1,50,000 डॉलर का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही उसके व्यवहार को ‘अनुचित’ ठहराया है. न्यायाधीश ने पाकिस्तान के […]

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने पाकिस्तान को झटका देते हुए उसे निजाम के धन से जुडे 67 साल पुराने हैदराबाद फंड्स मामले में कानूनी खर्च के हर्जाने के रुप में भारत को 1,50,000 डॉलर का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही उसके व्यवहार को ‘अनुचित’ ठहराया है.

न्यायाधीश ने पाकिस्तान के पास मामले में ‘कोई संप्रभु प्रतिरक्षा’ ना होने की बात कहते हुए यहां के पाकिस्तानी उच्चायुक्त को ‘हैदराबाद फंड्स’ से जुडे मामले में दूसरे प्रतिवादियों के कानूनी खचरें के एवज में धन देने के आदेश दिए. यह फंड वर्तमान में 3.5 करोड डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है.

ऐसा समझा जाता है कि भारत सरकार, नेशनल वेस्टमिंस्टर बैंक और निजाम के उत्तराधिकारियों मुकर्रम जाह एवं मुफ्फखम जाह के कानूनी खर्चें करीब 4,00,000 पाउंड हैं. इनमें से भारत को 1,50,000 पाउंड, नेशनल वेस्टमिंस्टर बैंक को 1,32,000 पाउंड और निजाम के उत्तराधिकारियों को 60,000-60,000 पाउंड दे दिए गए हैं.फैसले के तहत प्रतिरक्षा की छूट में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता जिसने कानूनी प्रक्रिया के माध्याम से जब्त फंड वापस पाने के लिए भारत के रास्ते खोल दिए हैं.

यह भी समझा जाता है कि भारत सरकार और निजाम के उत्तराधिकारी विषय पर विचार विमर्श कर रहे हैं.‘हैदराबाद फंड्स मामले’ के तौर पर प्रसिद्ध यह मामला 1948 में नव गठित पाकिस्तान के ब्रिटेन में तत्कालीन उच्चायुक्त हबीब इब्राहिम रहीमतुल्ला के नाम से लंदन के एक बैंक खाते में 1,007,940 पाउंड और नौ शिलिंग के हस्तांतरण से जुडा है. यह बैंक खाता वेस्टमिंस्टर बैंक (अब नेटवेस्ट बैंक) का है.

धन एक एजेंट द्वारा हस्तांतरित किया गया था. बताया गया कि वह भारतीय रियासतों के सबसे धनी शासक हैदराबाद के सातवें निजाम की ओर से काम करता था. हैदराबाद 18 सितंबर, 1948 को भारत का हिस्सा बना था. 20 सितंबर, 1948 को यह धन रहीमतुल्ला को हस्तांरित किया गया था. 27 सितंबर, 1948 को निजाम ने अपनी मंजूरी के बिना हस्तांतरण किए जाने का दावा कर हस्तांतरण को रद्द करने की मांग की.यह मामला तब से अदालत में लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें