19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायण मूर्ति के दामाद सहित ब्रिटेन में भारतीय मूल के कई नागरिकों के सांसद बनने के आसार

लंदन : इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद उन भारतीय मूल के लोगों की सूची की अगुवाई कर रहे हैं जिनके आगामी सात मई को होने वाले आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से सीटें जीतने की संभावना है. ब्रिटेन आधारित ऋषि सुनक उत्तरी यार्कशायर में रिचमंड क्षेत्र से चुनाव लडेंगे. इस क्षेत्र […]

लंदन : इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद उन भारतीय मूल के लोगों की सूची की अगुवाई कर रहे हैं जिनके आगामी सात मई को होने वाले आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से सीटें जीतने की संभावना है.
ब्रिटेन आधारित ऋषि सुनक उत्तरी यार्कशायर में रिचमंड क्षेत्र से चुनाव लडेंगे. इस क्षेत्र से पूर्व विदेश मंत्री विलियम हेग प्रतिनिधि रहे हैं. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड से एमबीए स्नातक ने एक अरब पाउंड की निवेश कंपनी की सह-स्थापना की है. उनकी कंपनी ब्रिटेन के छोटे कारोबारों में निवेश करती है.
सुनक ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. दुनिया के इस विशेष हिस्से का प्रतिनिधित्व करना एवं विलियम हेग का स्थान लेना बहुत सम्मान की बात होगी. एक नए अध्ययन में पाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी की ओर से अधिक संख्या में नस्ली अल्पसंख्यक सांसद बन सकते हैं. फिलहाल कंजरवेटिव पार्टी के 11 अश्वेत एवं एशियाई सांसद हैं, जबकि लेबर पार्टी के 16 सांसद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें