विश्व भ्रमण पर निकला साइकिल सवार पहुंचा कतर

दुबई : एड्स के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए साइकिल पर सवार होकर नौ वर्ष की विश्व यात्रा पर निकला भारतीय कार्यकर्ता बहरीन पहुंच गया है.सोमेन देबनाथ को मनामा में दो सप्ताह के लिए रहना है और यहां वे इस बीमारी के बारे में कार्यशालाएं आयोजित करेंगे. देबनाथ ने एचआईवीएड्स पर जागरुकता फैलाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 1:57 PM

दुबई : एड्स के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए साइकिल पर सवार होकर नौ वर्ष की विश्व यात्रा पर निकला भारतीय कार्यकर्ता बहरीन पहुंच गया है.सोमेन देबनाथ को मनामा में दो सप्ताह के लिए रहना है और यहां वे इस बीमारी के बारे में कार्यशालाएं आयोजित करेंगे.

देबनाथ ने एचआईवीएड्स पर जागरुकता फैलाने का अपना यह अभियान अराउंड द वर्ल्ड ऑन बाइसाइकिल वर्ष 2004 में शुरु किया था.देबनाथ ने भारत का स्वतंत्रता दिवस कतर के दोहा में मनाया और उसके बाद अपनी यात्रा को फिर शुरु की.अब तक देबनाथ 79 देशों की यात्रा कर चुके हैं और बहरीन इस कड़ी का 80 वां देश है. वर्ष 2020 तक उनके द्वारा कुल 191 देशों की यात्रा कर लेने की संभावना है.

उनकी योजना सात महाद्वीपों के लगभग बीस लाख लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने और दो लाख किलोमीटर की यात्रा कर लेने की है.देबनाथ कहते हैं कि वे भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देना और शांति एवं मानवता का संदेश भी देना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version