बीजिंग: उत्तर पश्चिम चीन में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं.शंघाई प्रांत के वुलान प्रांत में कल भारी बारिश हुई जिसके कारण घाटियों में भारी बाढ़ आ गई.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, पर्वत के किनारे लगाए गए कुछ अस्थायी तंबू नष्ट हो गए हैं. इन तंबुओं में 60 निर्माण कर्मचारियों को रखा गया था.एजेंसी ने कहा कि लापता तीन लोगों की खोज जारी है. हाल ही में पूर्वोत्तर और दक्षिणी चीन में आई बाढ़ में मारे जाने वाले और लापता होने वाले कुल लोगों की संख्या 200 को पार कर गई.