काहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक जेल से रिहा हो गये हैं, लेकिन उन्हें नजरबंद रखा गया है.प्रधानमंत्री हजेम अल-बेदलावी ने उन्हें नजरबंदी में रखने का आदेश दिया. मिस्र की सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक, देश में लागू आपातकालीन कानूनों के तहत सैन्य उप कमांडर की भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री ने कल देर शाम यह आदेश जारी किया.
सरकारी चैनल की खबर के मुताबिक, ‘‘आपालकालीन कानूनों के दायरे में उप सैन्य शासक ने मुबारक को नजरबंदी में रखने का आदेश दिया.’’ मिस्र की सत्ता पर करीब तीन दशक तक काबिज रहे 85 वर्षीय मुबारक यहां तोरा कारागार में बंद हैं और अगले 48 घंटों तक उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा, जिससे कि अभियोजन पक्ष को उनकी रिहाई के खिलाफ अपील करने का मौका मिल सके.