कड़ी सुरक्षा वाली जेल से 13 कैदी फरार

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना की सबसे कड़ी सुरक्षा वाली जेल में एक सुरंग खोदकर 13 कैदी फरार हो गए.ब्यूनस आयर्स के पास स्थित एजीजा जेल में एक छोटे से खुले स्थान में सुरंग से हो कर कैदी को जेल के आंगन तक पहुंचे. इसके बाद ये दो गेट पार करके भाग गए.अर्जेटीना की जेल व्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 4:47 PM

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना की सबसे कड़ी सुरक्षा वाली जेल में एक सुरंग खोदकर 13 कैदी फरार हो गए.

ब्यूनस आयर्स के पास स्थित एजीजा जेल में एक छोटे से खुले स्थान में सुरंग से हो कर कैदी को जेल के आंगन तक पहुंचे. इसके बाद ये दो गेट पार करके भाग गए.अर्जेटीना की जेल व्यवस्था के प्रमुख ने कल इस घटना के बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि फरार होने वाले कैदियों को बाहर और भीतर दोनों जगहों से मदद मिली थी.

जेल के प्रमुख के साथ ही 18 सुरक्षाकर्मियों के साथ निलंबित कर दिया गया.

फरार होने वाले सभी कैदियों को कम से कम 16 साल की कैद की सजा मिली थी. इनमें दो ब्राजील के और एक पैराग्वे का नागरिक भी था.सुरंग खोदने में इस्तेमाल किए गए औजार अभी तक बरामद नहीं किए जा सके हैं.

Next Article

Exit mobile version