मरणोपरांत 2016 में प्रकाशित होगा नेल्सन मंडेला का संस्मरण

लंदन : नेल्सन मंडेला का संस्मरण अगले वर्ष विश्व भर में प्रकाशित किया जाएगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति के तौर पर उनके दौर की घटनाओं का जिक्र होगा. पैन मैक्मिलन ने आज बताया कि वह 2016 में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, भारत और आस्ट्रेलेशिया में मंडेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 11:51 AM

लंदन : नेल्सन मंडेला का संस्मरण अगले वर्ष विश्व भर में प्रकाशित किया जाएगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति के तौर पर उनके दौर की घटनाओं का जिक्र होगा. पैन मैक्मिलन ने आज बताया कि वह 2016 में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, भारत और आस्ट्रेलेशिया में मंडेला की आत्मकथा ‘लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम’ का सीक्वल प्रकाशित करेगा.

अमेरिका और कनाडा में अभी इसके प्रकाशन अधिकारों को बेचा नहीं गया है. प्रकाशक ने बताया कि नेल्सन मंडेला फाउंडेशन के पास किताब का ‘नेल्सन मंडेला द्वारा लिखा गया एक पर्याप्त लेकिन अधूरा मसौदा’ है. मंडेला का दिसंबर 2013 में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनकी पत्नी ग्राक मैचल की इच्छानुसार इस किताब को मंडेला के पूर्व सलाहकारों का एक समूह पूरा करेगा.

संपादकीय निदेशक जॉर्जीना मॉर्ले ने बताया कि यह पुस्तक हर जगह पर मौजूद पाठकों को याद दिलाएगी कि वह किसके लिए खडे हुए और किस प्रकार अब भी उनकी सोच और उनका राजनीतिक फलसफा केवल दक्षिण अफ्रीका ही नहीं बल्कि दुनिया को बदल सकता है. पुस्तक के प्रकाशन की तिथि की अभी घोषणा नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version