अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पुत्र को आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन के पुत्र को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.व्हाइट हाउस ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद उपराष्ट्रपति के पुत्र को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. बाइडेन और उनकी पत्नी जिल ने कल जारी बयान में कहा, ‘‘उपचार प्रक्रिया सफल रहने के बाद कल हमारे बेटे ब्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 10:22 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन के पुत्र को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.व्हाइट हाउस ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद उपराष्ट्रपति के पुत्र को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

बाइडेन और उनकी पत्नी जिल ने कल जारी बयान में कहा, ‘‘उपचार प्रक्रिया सफल रहने के बाद कल हमारे बेटे ब्यू को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. अब वह अच्छी स्थिति में है, इसलिए उसे कल घर जाने के लिए अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.’’संयुक्त बयान के मुताबिक, ‘‘आने वाले हफ्तों में अब वह अपने स्थानीय चिकित्सक की निगरानी में रहेंगे.’’व्हाइट हाउस की तरफ से अन्य किसी भी तरह का बयान उपलब्ध नहीं हो पाया.

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि बाइडेन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ स्क्रैंटन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रवाना होंगे.

Next Article

Exit mobile version