10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के दो उप सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर स्थित चौकियों पर कल रात मोर्टार के गोले दागकर दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर के पाटला ने आज कहा, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने कल रात […]

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के दो उप सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर स्थित चौकियों पर कल रात मोर्टार के गोले दागकर दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर के पाटला ने आज कहा, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने कल रात दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’’

कर्नल पाटला ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के हमीरपुर उप सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारत की कई चौकियों पर रात साढे नौ बजे गोलीबारी की. उन्होंने स्वचालित हथियार और मोर्टार से गोले दागे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैन्य बलों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी रात साढे 10 बजे तक जारी रही.’’ गोलीबारी में किसी के हताहत होनी की सूचना नहीं है.

कर्नल पाटला ने बताया कि जिले के मेंधर उप सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर भी रात करीब साढे दस बजे गोलीबारी की गई जो 11 बजे तक चली. भारतीय सैन्य बलों ने इसका प्रभावशाली ढंग से जवाब दिया. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘ 2003 भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम निर्थक हो गया है. वर्ष 2003 से पहले की तरह इन दिनों रोजाना गोलीबारी हो रही है.’’

पुंछ-राजौरी सेक्टर में 225 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर 10 अगस्त से रोजाना गोलीबारी हो रही है. इस महीने 28 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ है. पाकिस्तानी सेना ने इस वर्ष जनवरी से अब तक 80 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें