इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पद संभालने के बाद पहली बार सुरक्षा मुद्दों पर फैसले करने वाली पाकिस्तान की सर्वोच्च समिति की आज बैठक हुई और इसमें नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ तनाव की समीक्षा की गई.कैबिनेट की रक्षा समिति ने शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ जंग से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की.
अधिकारियों ने कहा कि इस बैठक में शीर्ष प्रशासनिक और सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया.इसमें नियंत्रण रेखा पर हालिया तनाव, क्षेत्रीय स्थिति और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.आम चुनावों में पीएमएल एन पार्टी की जीत पर जून में शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस समिति की यह पहली बैठक थी.