भारत रत्न के सबसे बड़े हकदार थे वाजपेयी : लॉर्ड स्वराज पॉल

लंदन : चर्चित एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने आज अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि वह इसके सबसे बडे हकदार थे. लॉर्ड पॉल ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न के बहुत ज्यादा हकदार थे और उन्हें यह सम्मान यह बहुत पहले ही दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 2:47 PM
लंदन : चर्चित एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने आज अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि वह इसके सबसे बडे हकदार थे.
लॉर्ड पॉल ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न के बहुत ज्यादा हकदार थे और उन्हें यह सम्मान यह बहुत पहले ही दे दिया जाना चाहिये था. वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने में सबसे ज्यादा सफल रहे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नई दिल्ली के 6, कृष्ण मेनन मार्ग पर वाजपेयी को उनके आवास पर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया.
भारत रत्न के सबसे बड़े हकदार थे वाजपेयी : लॉर्ड स्वराज पॉल 2
वाजपेयी भारत रत्न से सम्मानित सातवें प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री और गुलजारी लाल नंदा को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version