Loading election data...

नेपाल में 150 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं भारतीय डॉक्टर

काठमांडो: भारत के एक शीर्ष हृदयरोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की एक टीम नेपाल में 150 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दे रही है ताकि वे हृदय रोगियों को किफायती दरों पर सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया करा सकें. नई दिल्ली स्थित बीएलके अस्पताल के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में भारतीय डॉक्टरों की इस टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 7:51 PM

काठमांडो: भारत के एक शीर्ष हृदयरोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की एक टीम नेपाल में 150 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दे रही है ताकि वे हृदय रोगियों को किफायती दरों पर सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया करा सकें. नई दिल्ली स्थित बीएलके अस्पताल के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में भारतीय डॉक्टरों की इस टीम ने नेपाल के 20 अस्पतालों के चिकित्सकों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया.

चन्द्र ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टरों को बताया गया कि हृदय रोगों की शुरुआती स्तर पर कैसे पहचान करें ताकि मरीजों का इलाज कम लागत में और आसानी से हो सके. इस अवसर पर प्रवासी नेपाली एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उपेन्द्र महतो ने कहा कि अपने उत्तम पर्यावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण नेपाल को चिकित्सा पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version