पाकिस्तान : एएनपी नेता की गोली मारकर हत्या

पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक स्थानीय नेता सहित दो व्यक्तियों की आज गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मरदान जिले के कतलुंग क्षेत्र में एक स्थानीय एएनपी नेता गुल हमीद और उसके एक मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 6:36 PM

पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक स्थानीय नेता सहित दो व्यक्तियों की आज गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मरदान जिले के कतलुंग क्षेत्र में एक स्थानीय एएनपी नेता गुल हमीद और उसके एक मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने एएनपी नेता की कार पर घात लगाकर हमला किया.

घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया लेकिन हत्यारे वहां से किसी तरह निकल भागे. इस दोहरे हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. धर्मनिरपेक्ष एएनपी के नेताओं पर हाल के समय में आतंकवादियों द्वारा अक्सर हमले किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version