नाइजीरिया में विपक्ष ने जीत का दावा किया

आबुजा: नाइजीरिया के आम चुनाव में विपक्षी नेता मुहम्मदू बुहारी के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन के खिलाफ बढत हासिल करने के साथ ही विपक्ष ने जीत का दावा किया है. अगर इस दावे की आधिकारिक पुष्टि होती है तो नाइजीरिया के इतिहास में पहली बार सत्ता का लोकतांत्रिक परिवर्तन होगा.नाइजीरिया के कुल 36 प्रांतों और एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:26 PM

आबुजा: नाइजीरिया के आम चुनाव में विपक्षी नेता मुहम्मदू बुहारी के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन के खिलाफ बढत हासिल करने के साथ ही विपक्ष ने जीत का दावा किया है.

अगर इस दावे की आधिकारिक पुष्टि होती है तो नाइजीरिया के इतिहास में पहली बार सत्ता का लोकतांत्रिक परिवर्तन होगा.नाइजीरिया के कुल 36 प्रांतों और एक संघीय राजधानी क्षेत्र में से 32 के नतीजे सामने आए हैं. इनमें बुहारी की ऑल प्रोग्रेसिव्स कांग्रेस (एपीसी) ने 19 और जोनाथन की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 12 प्रांतों एवं आबुजा के संघीय राजधानी क्षेत्र में जीत हासिल की है.
यह पूछे जाने पर कि एपीसी इस चुनाव में जीत का दावा कर रही है तो इसके प्रवक्ता लाई मोहम्मद ने कहा, ‘हां.’ उन्होंने कहा, ‘‘नाइजीरिया के इतिहास में पहली बार हुआ है कि विपक्ष ने सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है.’’ बुहारी (72) ने 57 वर्षीय जोनाथन पर 29 लाख मतों के अंतर से बढत कायम कर ली है.
विपक्षी उम्मीदवार ने उत्तरी नाइजीरिया में शानदार प्रदर्शन किया हैं. इनमें वे राज्य भी हैं जो बोको हराम के चरमपंथ से प्रभावित हैं.नाइजीरिया अफ्रीका का सर्वाधिक आबादी और सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाला देश है. इसकी आबादी करीब 17.3 करोड है.विपक्षी नेता बुहारी चौथी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड रहे हैं.
72 साल के बुहारी ने मुस्लिम और हाउसा-फुलानी जातीय समूह बहुल उत्तरी प्रांतों में शुरुआती बढत कायम कर ली थी। बुहारी का ताल्लुक भी हाउसा-फुलानी जातीय समूह से है. बुहारी भ्रष्टाचार और बोको हराम से निपटने को लेकर राष्ट्रपति जोनाथन पर हमले करते रहे हैं.मतगणना आरंभ होने से पहले आज जोनाथन की पार्टी पीडीपी ने थोडी देर के लिए प्रदर्शन किया.पूर्व मंत्री और पार्टी के नेता गॉड्सडे ओरुबेबे ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रमुख अताहिरु जेगा ‘पक्षपातपूर्ण’ है.

Next Article

Exit mobile version